Top 5 Best life-changing books for success should read before you die in Hindi

Best life-changing books for success: दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं 5 ऐसे पावरफुल किताबों के बारे में जो आपकी लाइफ को बदल कर रख देंगे यह सारी की सारी किताबें मेरी पर्सनल फेवरेट है और सबसे अच्छी बात आप सभी के लिए यह है, कि किताबें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में अवेलेबल है ।

Top 5 Best life-changing books for success should read before you die in Hindi

आप जिस भाषा में पढ़ना चाहें उस भाषा में इसे पढ़ सकते हैं मुझे पता है आप इसे बहुत सारे लोगों को किताबें पढ़ना बोरिंग लगता होगा लेकिन आप किसी भी सफल व्यक्ति पूछेगा कि आपकी सफलता का राज क्या है तो उनकी सफलताओं के राज में से एक राज होगा उनका किताबें पढ़ना बहुत सारी किताबें पढ़ते हैं अलग-अलग प्रकार का नॉलेज लेते हैं और उसी नॉलेज की वजह से वह अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं ।

Best life-changing books for success should read before you die in Hindi

Best life-changing books for success इस प्रकार से हैं:

अल्केमिस्ट (Alchemist)
थिंक एंड ग्रो रिच (Think &Grow Rich)
टाइम मैनेजमेंट (Time Management)
द फेयरवेल ऑफ द पाइपलाइन (The Parable of the Pipline)
बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी (The Richest Man in Babylon)


अल्केमिस्ट बुक (The Alchemist Book)

आप अपने जीवन में कोई किताब पड़े या ना पड़े लेकिन अल्केमिस्ट नोबेल को एक बार जरूर पढ़ लीजिएगा क्योंकि हम सभी अपने जीवन में एक जर्नी पर चल रहे हैं उस जर्नी में हमारे साथ बहुत सारी दिक्कतें जाती है कुछ दिक्कतों को हम सॉल्व कर पाते हैं और कुछ दिक्कत सॉल्व नहीं कर पाते हैं कुछ चीजें हमें समझ में आ जाती है लेकिन कुछ चीजें हमें समझ में नहीं आती है ।

The Alchemist book pdf in Hindi

अल्केमिस्ट भी ऐसे ही एक लड़के की कहानी है जिसके जीवन का लक्ष्य था कि मुझे पूरी दुनिया घूमना है और पूरी दुनिया घूमने के लिए वह एक चरवाहा बन जाता है क्योंकि उसे लगता है कि वह चरवाहा बन के भेड़ों को चरा सकता है और अपनी दुनिया भी घूम सकता है लेकिन उसे एक दिन मिस्र के पिरामिड पर खजाने होने का सपना आता है ।

और उस खजाने को ढूंढने के लिए वह आगे बढ़ता हैअब वह खजाना कौन सा है उसे मिलता है या नहीं मिलता है उसे कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी के बारे में पूरी कहानी है। हमें यह कहानी बहुत मोटिवेट करती है यही कारण है की हमने इसे अपने Best life-changing books for success के कलेक्शन में रखा है।

थिंक एंड ग्रो रिच बुक (Think & Grow Rich Book)

सोचिए और अमीर बनिए इस किताब में सफलता के वह सारे सूत्र अवेलेबल है जो आप यहां से वहां ढूंढते रहते हैंआप इस किताब को एक बार पढ़ लेंगे तो आपकी बहुत सारी समस्याओं के समाधान आपको इसी किताब से मिल जाएंगे इस किताब से आपको पता चलेगा कि आपकी इच्छा क्या है कैसे उन्हें आप अपने कंट्रोल में करके आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं ।

Think and Grow Rich book in Hindi pdf

Best life-changing books for success में आप यही जानेंगे कैसे आप अपने ऊपर विश्वास करके अपने पूरे जीवन को बदल सकते हैं और कैसे आप ऑटो सजेशन टेक्निक का प्रयोग करके अपनी पूरी लाइफ को चेंज कर सकते हैं इस किताब के दो सबसे पावरफुल लेसन है ।

जो आपके जीवन को बदलने में बहुत इंपॉर्टेंट है इस किताब का सेक्स एजुकेशन इस किताब में बताया गया है कि कैसे आप अपनी सेक्स की इच्छाओं को एक सही जगह पर ट्रांसफर करके अपनी पूरी लाइफ को बदल सकते हैं किताबों के बारे में 6 ऐसे डरो के बारे में पता चलेगा जिन डरो से आपको अपने जीवन में कभी नहीं डरना चाहिए क्योंकि वह डर फालतू के हैं और वह आपके जीवन को खराब ही भी कर रहे हैं। और इसीलिये हमने यह बहुत ही पावरफुल बुक अपने Best life-changing books for success के कलेक्शन में रखा है।

Also Read – थिंक एंड ग्रो रिच बुक सारांश (Think & Grow Rich Book Summary)


टाइम मैनेजमेंट बुक (Time Management Book)


जो बहुत ही खूबसूरत किताब है और हमने Best life-changing books for success की लिस्ट में रखा है आपके टाइम को मैनेज करने के लिए बहुत बार दिक्कत यह होती है कि आप काम तो करना चाहते हैं लेकिन आप अपने टाइम को ठीक तरीके से मैसेज नहीं कर पाते हैं यदि आप वाकई में अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज करना चाहते हैं और उसकी ट्रिक जानना चाहते हैं ।

Time Management Book in Hindi pdf


कि कैसे आप अपने 24 घंटों का सदुपयोग कर सके तो आपको यह किताब जरूर पढ़ना चाहिए इस किताब में आपको 30 ऐसी टेक्निक्स बताई गई है जिन टेक्निक से आप अपने टाइम को सही तरीके से मैनेज कर सकते हैं और अपने दिन को कंस्ट्रक्टिव बना सकते हैं । और इसीलिये हमने इस बेहद पावरफुल बुक अपने Best life-changing books for success के अपने कलेक्शन में रखा है।

द फेयरवेल ऑफ द पाइपलाइन बुक (The Parable of the Pipline Book)


यह किताब दो लड़कों की कहानी है जो एक गांव में रहते थे और जो उस गांव के लिए पानी भरने का काम किया करते थे दोनों ही लड़के रोज नदी तक जाते थे और वहां से बाल्टी बाल्टी पानी भर कर गांव वालों के लिए लाते थे जिसकी वजह से उनको पैसे मिलते थे और रोज यही काम किया करते थे ।

लेकिन एक व्यक्ति ने दिमाग लगाया कि हम इतना थक जाते हैं परेशान हो जाते हैं और हमें इतना ही पैसा मिलता है इसकी जगह हम यदि थोड़ा समय लेकर थोड़ा कम पैसा कमाए लेकिन यहां से पाइप लाइन डाल दे तो कैसा रहेगा क्योंकि उसके बाद हमें बाल्टी धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी जिस भी व्यक्ति को जितना पानी चाहिए हम वहीं से निकाल कर दे सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं ।

The Parable of Pipline book in Hindi pdf

लेकिन दूसरे लड़के को यह आइडिया पसंद नहीं आया क्योंकि उस टाइम तक पाइप लाइन डली ही नहीं थी वह व्यक्ति कह रहा था की पाइप लाइन कैसे डालेगी क्या होगा कौन डालेगा कौन मदद करेगा और कितनी मेहनत लगेगी इससे अच्छा तो मैं अपनी बाल्टिया ही भरता रहूंगा जो मेरे लिए फायदेमंद होगा। लेकिन पहला लड़का हिम्मत नहीं हारता है ।

और पाइप लाइन डालने के लिए एक्स्ट्रा मेहनत करना शुरू कर देता है वह दिन में बाल्टी याद होता है और रात में पाइप लाइन का काम करता है और उसके गांव के लोग उसे पागल बोलते हैं लेकिन जब पाइपलाइन ढल जाती है तब लड़का सबसे अमीर लड़का बन जाता है। इस किताब में इसी बात को एक्सप्लेन करके सिखाया गया है। और इसीलिये हमने Best life-changing books for success के अपने कलेक्शन में रखा है।

बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी बुक (The Richest Man in Babylon Book)


यदि आपकी उम्र कम है और आप बहुत आगे जाना चाहते हैं बहुत अमीर बनना चाहते हैं वह सफल बनना चाहते हैं तो आप ऐसी कौन कौन सी गलती है जो आप करने वाले हैं और जिनको आपको नहीं करना चाहिए यह इस किताब से आपको जरूर पता चलेगा सारे युवाओं को मैं इस बुक को पढ़ने की सलाह जरूर दूंगा क्योंकि अभी आपकी लाइफ में ऐसी बहुत सारी गलतियां करने जा रहे होंगे जिसकी वजह से आप अमीर नहीं बन पाएंगे ।

The Richest Man in Babylon book in Hindi pdf

आपका जो पैसा अभी रखा है वह भी कम हो जाएगा या खत्म हो जाएगा तो इस किताब को पढ़कर आपको वो ट्रिक पता चलेगी जिसे आप अपने पैसे की बर्बादी नहीं करेंगे और आप अपने पैसे को दिन बढ़ाते रहेंगे। हमने अपने Best life-changing books for success आर्टिकल के अपने कलेक्शन में रखा है।


Best life-changing books should read before you die – FAQ

सफल होने के लिए कौन सी किताब पढ़े?

सफलता के लिए किताबों की दुनिया व्यापक है और यह कहना कि केवल एक ही किताब आपको सफल बना सकती है सही नहीं होगा अतः यहां कुछ प्रसिद्ध किताबों की सूची है जिन्हें आप पढ़कर अपनी सफलता की दिशा में मदद प्राप्त कर सकते हैं:
“शीर्षकः
सोचिए और अमीर बनिए” लेखक: नेपोलियन हिल
“द अल्केमिस्ट” लेखक: पॉलो कोएल्हो
“इनसाइड आउट” लेखक: ड्र. वेयन डायर
“भारतीय मूल्य दर्शन” लेखक: एपीजे अब्दुल कलाम
“यदि मैं आपकी जगह होता” लेखक: रॉबिन शर्मा
“थिंक एंड ग्रो रिच” लेखक: नेपोलियन हिल

दुनिया की सबसे फेमस बुक कौन सी है?

दुनिया की सबसे फेमस और प्रसिद्ध किताबों में से कुछ निम्नलिखित नाम इस प्रकार हैं:
“बाइबल” – यह ईसाई धर्म की पवित्र किताब है
“एलिस इन वंडरलैंड” – लेविस कैरोल द्वारा लिखित, यह बच्चों की किताब विज्ञान, प्रश्नचिंता, और व्यक्तिगत विकास पर आधारित है।
“हैरी पॉटर” सीरीज – जे. के. रोलिंग द्वारा लिखित, यह फिक्शनल फेंटेसी किताबों का प्रसिद्ध संग्रह है जिसने दुनिया भर में व्यापक प्रशंसा और विक्रय प्राप्त किया है।
“डॉन किकजोत” – मिगुएल डे सर्वंतेस द्वारा लिखित, यह मैक्सिको से उत्पन्न हुआ आत्मनिर्भरता, स्वतंत्रता और खुशहाली के मूल्यों पर आधारित है।
“भगवद्गीता” – यह हिंदू धर्म की महत्वपूर्ण पुराण है और श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई संवादों का एक हिस्सा है।

अमीर बनने के लिए कौन सी किताब पढ़ें ?

अमीर बनने के लिए दुनिया की सबसे प्रसिद्ध किताबों में कुछ निम्नलिखित हैं

द कोल्ड हार्ड ट्रुथ ओन मेन, वुमन एंड मनी बुक – The Cold Hard Truth on Men, Women and Money Book
थिंक एंड ग्रो रिच बुक – Think and Grow Rich Book
हाउ रिच पीपल थिंक बुक – How Rich People Think Book

भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली किताब कौनसी है?

दोस्तों हमारा भारत देश एक हिन्दू राष्ट्र है इसलिये श्री रामचरितमानस अर्थात रामायण यहां सबसे ज्यादा बिकनेवाली किताब है। यद्यपि बहुत सारे धर्मो के लोग यहां भाईचारे के साथ रहते हैं और एक दूसरे के धर्म और परम्पराओं को पूरा सम्मान देते हैं। यही मिलजुल कर रहने की हमारी भावना भारत को विश्व के सामने एक आदर्श बनाती है।

भारत की राष्ट्रीय पुस्तक कौन सी हैं?

भारत की राष्ट्रीय पुस्तक का नाम “भारतीय संविधान” है।

दोस्तों हम अपने वेबसाइट पर Best life-changing books for success जैसे आर्टिकल और भी ढेरों बुक्स रिलेटेड आर्टिकल लाते रहेंगे।

Also Read – Self Improvement Books in Hindi PDF

Sharing Is Caring:

Leave a Comment